अवैध अतिक्रमण पर कलेक्टर श्री चौहान ने जेसीबी से हटवाया अवैध ईट..स्वच्छता अभियान के तहत सारंगढ़ के सर्किट हाउस के निकट सफाई कार्यक्रम आयोजित - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 03, 2024

अवैध अतिक्रमण पर कलेक्टर श्री चौहान ने जेसीबी से हटवाया अवैध ईट..स्वच्छता अभियान के तहत सारंगढ़ के सर्किट हाउस के निकट सफाई कार्यक्रम आयोजित

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 3 फरवरी 2024/ स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में प्रत्येक शनिवार को कलेक्टर श्री के एल चौहान के निर्देश पर सफाई अभियान आयोजित किया जा रहा है‌। इसी क्रम में सारंगढ़ के सर्किट हाउस के निकट लोहारिन तालाब और जेलपारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया एवं कलेक्टर ने आम नागरिकों से चर्चा करते हुए अपने जन दायित्वों का यथासंभव निर्वहन कर साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही सर्किट हाउस के आसपास शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण कार्य पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने तत्काल जेसीबी चलवाया एवं निर्माण कार्य हेतु रखी ईंट को जप्त करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ सारंगढ़ को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने बस स्टैण्ड और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं सारंगढ़ शहर के मुख्य सड़क मार्ग की भीड़ को कम करने हेतु फल के ठेले एवं अन्य ठेलों के लिए तत्काल एक स्थाई जगह बनाकर उन्हें सूचित कर स्थानांतरित करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, सीएमओ राजेश पांडेय एवं नगरपालिका के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Pages