सवांददाता:-कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 फरवरी 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अभ्यर्थीगण विधानसभा 17-सारंगढ़ और 43-बिलाईगढ़ जिला - सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जिले के सभी राजनीति दलों को पत्र लिखा है। पत्र में सूचित किया है कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर द्वारा उन विधानसभा क्षेत्र जहां किसी प्रकार की न्यायालयीन याचिका दाखिल नहीं है, के विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के निर्वाचन दौरान उपयोग में लाये गए वीवीपैट के पर्चियों को Manual on Electronie Voting Machine Edition -8 Aug.-2023 के पैरा 14.13 (A) में दिये गये निर्देशानुसार निपटान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस निर्देश के पालन में जिले के दोनों विधानसभा 17- सारंगढ़ और 43- बिलाईगढ़ में यदि किसी प्रकार की न्यायालयीन याचिका दाखिल है तो 07 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़- बिलाईगढ़ को सूचित करने का कष्ट करें। जिन राजनीतिक दलों को पत्र लिखा गया है उनमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, अध्यक्ष, सी.पी.आई. (एम), अध्यक्ष, इंडियन नेशनल कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), नेशनल पिपुल्स पार्टी शामिल है।
इस आशय के पत्र उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया है।