कलेक्टर चौहान ने स्वयं दवा खाकर फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 10, 2024

कलेक्टर चौहान ने स्वयं दवा खाकर फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया



संवाददाता -  कमलकांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 फरवरी 2024/कलेक्टर  के एल चौहान ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में जिला स्तरीय फाइलेरिया (हाथीपांव) मुक्ति अभियान का प्रारंभ किया, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की राजगीत और राष्ट्रगान से किया गया। कलेक्टर  चौहान ने फाइलेरिया मुक्ति के लिए अपने ऊंचाई के अनुसार दवा का सेवन किया, इसके बाद स्कूली बच्चों ने भी दवा का सेवन किया। यह दवा नाश्ता या खाना के बाद ही करना है और किसी भी परिस्थिति में इसे खाली पेट या एक साल में दो बार नही खाना है। स्कूल, कालेज, सहित अन्य जिनको उनके संस्था में खिलाया जाता है वो सभी घर में यदि दवा वितरण हो तो इसे दोबारा नहीं खाएं। इस अवसर पर कलेक्टर  चौहान ने जिले के सभी नागरिकों को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए अपील किया। सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला ने बताया कि यह हाथीपांव की बीमारी एक मच्छर के काटने से होता है और बीमारी का इलाज नहीं है। इस अवसर पर बीएमओ आर एल सिदार, वरिष्ठ पत्रकार  अब्बास अली, डीपीएम एन एल इजारदार उपस्थित थे।

Pages