देवेन्द्र केशरवानी जैसा नेक दिल इंसान मिलना मुश्किल: शिक्षाविद् के.के. बेहार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 08, 2024

देवेन्द्र केशरवानी जैसा नेक दिल इंसान मिलना मुश्किल: शिक्षाविद् के.के. बेहार

 



सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 फरवरी 2024/ वरिष्ठ पत्रकार एवं कई अन्य सामाजिक, राजनीतिक दल से जुड़े श्री देवेन्द्र केशरवानी का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम सरसींवा के शमशान घाट में किया गया। उनके रिश्तेदार, मित्र, पत्रकारगण, राजनीतिक दल और अन्य संगठन के पदाधिकारी, सदस्य शामिल हुए। श्री देवेन्द्र के जीवन, आचरण, व्यवहार के बारे में वरिष्ठ शिक्षाविद् श्री के.के. बेहार ने कहा कि दो दिन पहले हमने एकादशी का एक साथ उपवास किया था। वास्तव में वह देवों में इन्द्र था। समाज के सभी वर्गों के व्यक्तियों से उनका समान प्रेम, आपसी भाईचारा का व्यवहार था, उनके जैसा व्यवहारकुशल नेक दिल इंसान मिलना मुश्किल हैं।



Pages