आरसेटी रायगढ़ में आवासीय निशुल्क प्रशिक्षण 19 फरवरी से प्रारंभ..कम्प्यूटर ऑपरेटर और दो पहिया वाहन मरम्मत का मासिक प्रशिक्षण - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 16, 2024

आरसेटी रायगढ़ में आवासीय निशुल्क प्रशिक्षण 19 फरवरी से प्रारंभ..कम्प्यूटर ऑपरेटर और दो पहिया वाहन मरम्मत का मासिक प्रशिक्षण



संवाददाता - कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के.एल. चौहान एवं कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को शिक्षित बेरोजगार युवक, महिला एवं पुरुष के लिए भारतीय स्टेट बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ (आरसेटी) में 19 फरवरी 2024 से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यकम के लिये 35-35 सीट निर्धारित है। भारतीय स्टेट बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, टीवी टॉवर रोड क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे अतरमुडा रायगढ़ में और वाट्सअप नंबर 7974942078 पर भी सभी दस्तावेज भेजकर पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना (आवासीय), खाना एवं सीखना पूर्णतः निशुल्क हैं। 


प्रशिक्षण का कोर्स और समय अवधि-मुर्गीपालन के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण 19 फरवरी से 28 फरवरी 2024 निर्धारित है। दो पहिया वाहन मरम्मत का मासिक प्रशिक्षण 21 फरवरी से 21 मार्च 2024 निर्धारित है। इसी प्रकार कम्प्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण 26 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक निर्धारित है। 


सहायक संचालक कौशल विकास श्री पुरूषोत्तम स्वर्णकार ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो के साथ आवेदन करना होगा। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी 7974942078, 8656919787, 7999984982 में संपर्क कर सकते हैं। विशेष रोजगार गारंटी के तहत् एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन कार्य किया है, तो उसे रोजगार साहटी के तहत् प्रति दिवस 221 की दर से 30 दिवस का भत्ता भी प्रदान किया जायेगा।

Pages