महतारी वंदन योजना की राशि कल नहीं होगी जारी ,कल होने वाला कार्यक्रम टला, अब इस दिन जारी होगी राशि.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मार्च 07, 2024

महतारी वंदन योजना की राशि कल नहीं होगी जारी ,कल होने वाला कार्यक्रम टला, अब इस दिन जारी होगी राशि..

 


सारंगढ़ से कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की राशि कल महिलाओं के खातों में नहीं डाली जाएगी । दरअसल, कल सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर राशि डाली जानी थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिलने से फिलहाल यह कार्यक्रम टाल दिया गया है । दरअसल, कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने को तैयारी चल रही है


महतारी वंदन योजना की पहली राशि 7 मार्च को जारी नही होगी कार्यक्रम में बदलाव हुआ है अब महतारी वंदन योजना की राशि 10 मार्च या 11 मार्च को यह राशि जारी की जा सकती है इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं उपस्थित होने की खबर स्वयं प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आकर यह राशि जारी करेंगें

Pages