लैलूंगा - नेहरू युवा केंद्र संगठन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में रायगढ़ जिले के युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे के संरक्षण और लेखापाल राहुल गोस्वामी के सहयोग से लैलूंगा ब्लाक के "नवदीप युवा मंडल" के अध्यक्ष राजेश चौहान द्वारा रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लाक के ग्राम पंचायत कोडा़सिया लभनीपारा माध्यमिक शाला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल- कॉलेजों में मिशन लाइफ एवं ओडीएफ + कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल और कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं तथा प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए सभी को जागरूक किया जा रहा हैं तथा सभी ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर ओडीएफ एवं ओडीएफ + की पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है एंव जलवायु परिवर्तन और जल संरक्षण और मिशन लाइफ के उद्देश्यों को बताया जा रहा है तथा मिशन लाइफ में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उत्तरदायित्व रहने का सलाह दिया जा रहा हैं
मार्च 21, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
रायगढ़
लैलूंगा
रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लाक के युवा ODF+ एवं मिशन लाइफ के तहत सामुदायिक स्तरों पर जाकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक
रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लाक के युवा ODF+ एवं मिशन लाइफ के तहत सामुदायिक स्तरों पर जाकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# रायगढ़
# लैलूंगा
Share This

About Janta Ki Pukar News
लैलूंगा
Tags
छत्तीसगढ़ की खबर,
रायगढ़,
लैलूंगा