रजीत चक्रधारी की रिपोर्ट
महासमुन्द - खल्लारी विधानसभा अंतर्गत ग्राम गाड़ाघाट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर श्रीजन कल्याण समाज सेवा संस्था महासमुंद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खल्लारी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा महिला नेत्री श्रीमती अल्का चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई तथा माता बहनों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में मातृ शक्ति को कविता के माध्यम से ऊर्जा भरी और
नारी तुम हो दुर्गा, तुम हो सरस्वती ,
दूसरों को जो राह दिखाएं तुममे है वो शक्ति ,
हर दिन हर पल आगे बढ़ती हो ,
कठिनाइयों से न कभी भी पीछे हटती हो।
इन्हीं भावों के साथ महिला बहनो को सशक्त बनाने वाले श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से महिला प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने हेतु अपील की ।