फर्जी पुलिस बनकर ठगने वालों के इस मोबाइल नंबर से रहे सावधान.. पढ़िए पुरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मार्च 20, 2024

फर्जी पुलिस बनकर ठगने वालों के इस मोबाइल नंबर से रहे सावधान.. पढ़िए पुरी खबर

 


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 मार्च 2024/रोज-रोज अपराधियों ने नागरिकों को लूटने का नया नया तरीका अख्तियार कर लिया है। बदमाशों ने अब पुलिस विभाग को भी नहीं छोड़ा। ऐसे अपराधियों के मोबाइल नंबर 9582806265 से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नागरिकों को फोन किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आपके विरूद्ध थाना में शिकायत, एफआईआर हुआ है। अमुक व्यक्ति से 8130601348 नंबर पर कॉल करके सेटल कर लो। इसलिए जिले के नागरिक ऐसे अज्ञात बदमाशों के फोन कॉल से घबराए नहीं। उनके खिलाफ थाना में शिकायत करें।

Pages