रजीत चक्रधारी की रिपोर्ट
बागबाहरा - जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत पतेरापाली स में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे कनक धु्व का स्थानांतरण छः माह पहले हो चुका है किंतु अभी तक कार्यभर नहीं सौंप रहा है और पखवाड़े भर से ज्यादा बिना बताए पंचायत भी नहीं आ रहा है जिसके चलते पंचायत का सभी प्रकार का निर्माण कार्य सहित जनहित काम ठप पड़ा हुआ है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी सहित जिला पंचायत महासमुंद का महिने भर चक्कर काट कर बारंबार गुहार लगाने के बाद भी आज तक कोई भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर हताशा जाहिर करते हुए प्रशासन पर सचिव कनक धु्व को बढ़ावा देने और जनप्रतिनिधियों के आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए पंचायत के समस्त पदाधिकारी आज सामूहिक इस्तीफा देना का फैसला किया है।