सारंगढ़ सर्किल में 4 आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 12 मार्च तक आमंत्रित - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मार्च 05, 2024

सारंगढ़ सर्किल में 4 आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 12 मार्च तक आमंत्रित

 


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 मार्च 2024/महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सारंगढ़ परियोजना के ग्राम छातादेई, बोईरडीह, जेवरा और सेमरापाली में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए अंतिम तिथि 12 मार्च 2024 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन सभी भर्ती के लिए परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना, गायत्री मंदिर के पीछे सारंगढ़ में आवेदन जमा किया जाना है। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए योग्यता आठवी उत्तीर्ण निर्धारित है। इसी प्रकार आवेदिका को संबंधित गांव का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो, निवास प्रमाण पत्र में सरपंच और सचिव का हस्ताक्षर होना चाहिए। आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज 8वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित होना चाहिए।

Pages