बिलाईगढ़ क्षेत्र में बिहान की महिलाओं ने होली थीम पर निकाली मतदाता जागरूकता रैली - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मार्च 21, 2024

बिलाईगढ़ क्षेत्र में बिहान की महिलाओं ने होली थीम पर निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 मार्च 2024/ बिलाईगढ़ विकासखंड क्षेत्र में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की महिलाओं द्वारा आगामी होली त्यौहार के अवसर पर " होली के रंग मतदान के संग" थीम पर होली मिलन का आयोज‌न किया गया एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया‌। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के थीम "चुनाव का पर्व देश का गर्व" थीम आधारित रंगोली बनाया गया।

Pages