कमल कांत चौहान की रिपोर्ट
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किए जाने दिनांक से आदर्श आरक्षण संहिता 16 मार्च से लागू हो गया है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय निकायों, सहकारी संस्थाओं आदि के वाहनों को उपयोग करने पर प्रतिबंध किया गया है। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने परियोजना निदेशक पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सभी सीएमओ, नगरीय निकाय और सभी सक्षम अधिकारी कृषि उपज मंडी को निर्देशित किया है कि वह संबंधित विभागीय वाहन को अपने अधीन प्राप्त करें।