जनता की पुकार न्यूज से
कमल कांत चौहान की रिपोर्ट
सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर , जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश पर आईएएस वासु जैन के मार्गदर्शन पर सारंगढ़ पुलिस एवं राजस्व विभाग प्रमुख के द्वारा धारा 144 प्रभावशील होने , आचार संहिता लगने के बाद होली शांति, सादगी और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें जाने के लिए कोतवाली निरीक्षक भावना सिंह के नेतृत्व में लगभग 50 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पैदल मार्च करते हुए नगर के मुख्य मार्ग में हर चौक , चौराहे पर मुनादी करते हुए होली शांतिपूर्ण मनाने की अपील करते हुए दिखाई दिए । वहीं उनके द्वारा होलिका दहन के समय किसी भी शासकीय संपत्ति को क्षति ना पहुंचाने की अपील के साथ ही साथ नशा करके वाहन ना चलाने का हिदायत दिया जा रहा था , जहां एक तरफ पैदल मार्च करते पुलिस थे तो वहीं उनके आगे आगे एसडीएम वासु जैन, तहसीलदार पूनम तिवारी , भावना सिंह चल रहें थे । उनके पीछे वाहनों का काफ़िला चल रहा था । जो होली शांतिपूर्ण मनाने अपील करते हुए दिखाई दे रहे थे ।