Breaking Jashpur: तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई.. हादसे में 02 बाईक सवार युवकों की मौत.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 20, 2024

Breaking Jashpur: तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई.. हादसे में 02 बाईक सवार युवकों की मौत..

 


जशपुर। जिले में दोकड़ा चौकी के सूजीबहार इलाके में एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। वहां एक तेज रफ़्तार वाली बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस जाँच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों का नाम एवं उम्र प्रवेश साय (19 साल) और तरूण यादव (20 साल) है। दोनों रायगढ़ जिले के बंदरचुआं गांव के निवासी थे। ये दोनों KTM बाइक पर सूजीबहार शादी समारोह में जा रहे थे, लेकिन वापसी के दौरान यह दुर्घटना हो गई।

Pages