खबर का असर: JANTA KI PUKAR NEWS की खबर पर लगी मुहर अवैध रेत उत्खनन एवं भंडारण करने वाले रेत माफिया के विरुद्ध खानापूर्ति हुई कार्यवाही,400 से 500 हैव्वा रेत भण्डारण पर 80 हैव्वा रेत पर कर दिए कार्यवाही... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 29, 2024

खबर का असर: JANTA KI PUKAR NEWS की खबर पर लगी मुहर अवैध रेत उत्खनन एवं भंडारण करने वाले रेत माफिया के विरुद्ध खानापूर्ति हुई कार्यवाही,400 से 500 हैव्वा रेत भण्डारण पर 80 हैव्वा रेत पर कर दिए कार्यवाही...


मालखरौदा/ विकास खण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम रनपोटा सोन नदी की सीने को छलनी कर भारी मात्रा में रेत निकाल रहे थे रेत माफिया के खिलाफ शिकायत पर कलेक्टर अमृत विकास टोपनो की फटकाbर के बाद खनिज विभाग के अधिकारी हरकत में आया और खनिज विभाग के आलाधिकारी मौके पर जाकर अवैध रेत भंडारण जहाँ पर लगभग 400 से 500 हैव्वा की जगह 80 हैव्वा रेत की जप्ती कार्यवाही किये जाने की चर्चा जोरों पर है खनिज अधिकारियों द्वारा सांठ गांठ कर केवल 70 से 80 ट्रिप ही जप्ति किया गया है 

आपको बता दे ग्राम पंचायत रनपोटा पुल के पास सोन नदी से रेत माफियाओं के द्वारा चैन माउंटेन मशीन (बडे पोकलेन) लगाकर वहां से बड़े-बड़े हाईवा से 20 फीट गहरे करते हुए सोन नदी से रेत निकाला जा रहा है,जब पत्रकारों ने अवैध उत्खनन का विरोध किए तो उन्हीं को धमकाने लगे साथ ही क्षेत्र के कुछ अधिकारियों के साथ साठगांठ कर रेत माफियों के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रेत खनन के साथ-साथ ग्राम पंचायत रनपोटा बाजार के पास शासकीय जमीन पर भारी मात्रा में अवैध रेत का भण्डारण किया गया है। और साथ ही ग्राम बासीन के स्कूल में भी बड़ी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण किया गया है रेत माफियाओं के ऊपर कार्यवाही नहीं होने से इनका हौसाला बुलंद था और सुबह से लेकर रातभर अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जिसकी वजह से नदी के बीचों-बीच 20 फीट की गहरी खाई बन गई है, जिससे भविष्य में कुछ अप्रिय घटना घट सकती है क्षेत्र के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी है पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर आवेदक ने सक्ती कलेक्टर से लिखित शिकायत की थी और साथ ही कठोर कार्रवाई की मांग किया था। 

ये थी खबर 

अवैध रेत उत्खनन एवं मंण्डारण करने वाले रेत माफियो के विरुद्ध कार्यवाही करने सक्ती कलेक्टर से हुई शिकायत

शिकायत कर्ता रवि कुमार खटर्जी ने 24 अप्रैल को कलेक्टर सक्ती के पास लिखित में शिकायत किया था ग्राम रनपोटा और बासीन में रेत माफिया कन्हैया जायसवाल द्वारा जो पेशे से शिक्षक भी है उन्होंने अवैध रूप से रेत का भंडारण किया है और पोकलेन के द्वारा भारी मात्रा में नदी के भीतर से रेत खनन किया जा रहा है जहां शिकायत के 5 दिन बीत जाने के बाद भी खनिज अधिकारी कार्यवाही करने नही पहुंचे थे इससे साफ पता चलता है की अवैध रेत खनन और भंडारण के प्रति अधिकारी कितने सजग है ।जब 5 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नही हुआ तो शिकायत कर्ता ने फिर सक्ति कलेक्टर को अवगत कराया जिसके बाद कलेक्टर महोदय ने संज्ञान में लेते हुए खनिज अधिकारियों को कार्यवाही के लिए तत्काल टीम गठित कर भेजा जहां मौके पर बासीन और रनपोटा में दो जगहों पर लगभग 70से 80 हाइवा का रेत भंडारण मिला जिसमे खनिज गौंड अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया वही मौके से पोकलेन मशीन को नदी से निकाल कर मिरौनी में छिपा दिया गया ।रेत माफिया कन्हैया जायसवाल जो की खुद सरकारी कर्मचारी शिक्षक के रूप में कार्यरत होकर इस तरह से सरकार को लाखो का चूना लगा रहा है अब देखना है की इस पर कलेक्टर महोदय क्या कार्यवाही करते है.

 शिकायत मिला था की रनपोटा और बासीन मैं अवैध भंडारण किया जा रहा है जिसमें कार्रवाई करने पर दो जगह भंडारण मिला जो कन्हैया जायसवाल के द्वारा किया जा रहा था मौके पर अनुमानित 70 से 80 हवा रेत मिला जिसमें खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है



Pages