ज़िला कलेक्टर महासमुंद द्वारा शत् प्रतिशत मतदान हेतु किया गया पहल सार्थक - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 26, 2024

ज़िला कलेक्टर महासमुंद द्वारा शत् प्रतिशत मतदान हेतु किया गया पहल सार्थक



महासमुंद - महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पतेरापाली स में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। जिसके लिए जिला कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा चलाया गया अभियान बहुत ही कारगर साबित हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश भर से एक अलग तरह से उनके द्वारा किया गया नवाचार एक प्रकार कि सराहनीय रहा जिसके तहत महासमुंद जिले में एक बार फिर से बहुत ही मतदान के लिए मतदाओं में जागरूकता पैदा कि है। शत् प्रतिशत मतदान हेतु जिला महासमुन्द कलेक्टर द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया गया वह बहुत ही सराहनीय था, मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता, नाचा गम्मत के द्वारा प्रचार प्रसार, कालेज के‌ छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं मतदान हेतु हल्दी चावल लगाकर आमंत्रण करना जैसे अनेक कार्यक्रम महासमुंद जिले में मतदाता जागरूकता हेतु नवाचार

किया गया, जो कि मतदाता जागरूकता अभियान में हमारे महासमुन्द जिले के प्रख्यात समाजसेवी एवं‌ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर श्री विश्वनाथ प्राणीग्रही‌ जी , वरिष्ठ प्रशासकिय अधिकारी श्री रेखराज शर्मा जी द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया जिसके तहत मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। ज्ञात है कि महासमुंद जिले में पलायन के कारण बहुत‌ से मजदूर तबके के मतदाता उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद में हैं लेकिन मतदाता जागरूकता अभियान चलायें जाने के कारण बहुत से मजदूर

प्रेरित होकर मतदान करने चले आये है और अपना मत उपयोग किये है।

यह जिला कलेक्टर महासमुंद कि एक बहुत ही सुन्दर पहल को मतदाता जागरूकता अभियान को शार्थक बनाया है।

Pages