स्वीप क्रिकेट मैच में कलेक्टर टीम ने एसपी टीम को हराया.... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 28, 2024

स्वीप क्रिकेट मैच में कलेक्टर टीम ने एसपी टीम को हराया....



कमल कांत चौहान 

 सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में रविवार शाम 5 बजे कलेक्टर और एसपी टीम के मध्य स्वीप क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी पुष्कर शर्मा ने मैच का शुभारंभ किया। कलेक्टर टीम ने 7 ओवर में 77 रन बनाकर मैच जीता। इस दौरान सामूहिक मतदाता शपथ लिया गया। 


कलेक्टर टीम में एसडीएम वासु जैन, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, तहसीलदार कोमल साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस टीम के कप्तान एसडीएम वासु जैन थे।

इसी प्रकार एसपी टीम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू कप्तान थे। इस टीम में कृषि अधिकारी कौशल महेश सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कुछ रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए और एसपी टीम हार गए। मैच का यादगार पल एसपी पुष्कर शर्मा को कैच आउट एसडीएम वासु जैन ने किया और वासु जैन को कैच आउट पुष्कर शर्मा ने किया। इस अवसर पर डीईओ एस एन भगत, एबीईओ मुकेश कुर्रे, विजय महिलाने, बीएमओ डॉक्टर आर एल सिदार, पशु चिकित्सक आर बी तिवारी, स्वीप नोडल सहायक महावीर चौहान सहित वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली, गोल्डी नायक, गोपेश रंजन त्रिवेदी, राजा खान, कैजर अली हुसैन, कमलकांत चौहान, आदि पत्रकार रहे उपस्थित

Pages