हर एक वोट की महत्व को नाटक के माध्यम से बताते हुए कका भतीजा नाचा गम्मत के कलाकार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 07, 2024

हर एक वोट की महत्व को नाटक के माध्यम से बताते हुए कका भतीजा नाचा गम्मत के कलाकार


महासमुंद - महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाक के बहुचर्चित नाचा गम्मत कका भतीजा सराईपाली कोमाखान के कलाकारों द्वारा जिला कलेक्टर द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव गांव में नाचा गम्मत के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं शत् प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे लोगों को स्वस्थ 

मनोरंजन के साथ साथ अपने मत का सही उपयोग करने के बारे में जागरूकता मिल रही है।

ज्ञात हो कि यह संस्था द्वारा पूर्व में भी शासन प्रशासन की अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों के बीच में मंच के माध्यम से प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते आ रही हैं ।

कका भतीजा नाचा गम्मत के संस्था के प्रमुख एवं‌ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजीत चक्रधारी ने बताया कि इस प्रकार से जनचेतना एवं जनजागरूकता वाले कार्यक्रम हमारे संस्था सहित हमारे संगठन से जुड़े 455 संस्था द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम पुरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में चलाया जा रहा है,और नाचा गम्मत कलाकारों द्वारा मनोरंजन के साथ साथ लोगों के बीच में शासन प्रशासन के समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को मंच के माध्यम से प्रस्तुति देते आ रही है।

Pages