CG News: खेत में मिला अज्ञात नवजात शिशु.. ग्रामीणों ने पास के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर कराया इलाज.. बागबहार थाना क्षेत्र का मामला... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 30, 2024

CG News: खेत में मिला अज्ञात नवजात शिशु.. ग्रामीणों ने पास के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर कराया इलाज.. बागबहार थाना क्षेत्र का मामला...

 




पत्थलगांव : पंचायत बागबहार के निकट धूमहाढोंढा गाँव के खेत में एक अज्ञात नवजात शिशु को पाया गया। उसे ग्रामीणों ने तुरंत बागबहार के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज करवाया।

ग्रामीण रमेश भगत ने बताया कि एक रात उन्हें अपने घर से थोड़ी दूर बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने उसे जाकर देखा और पाया कि एक नवजात बच्चा था जिसके मुँह पर टेप लगा हुआ था। उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया।


चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा कमजोर है और उसका वजन भी कम है, लेकिन उन्होंने उम्मीद दिलाई कि वह अच्छा होगा।

अब नवजात शिशु को बेहतर इलाज के लिए पत्थलगांव के स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने मामला दर्ज करवाने के लिए बागबहार थाने में दर्ज कराया गया"

Pages