14 वर्ष के पुराने आरोपी को पकड़ने में सारंगढ पुलिस को मिली बड़ी सफलता - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 01, 2024

14 वर्ष के पुराने आरोपी को पकड़ने में सारंगढ पुलिस को मिली बड़ी सफलता



कमल कांत चौहान

सारंगढ पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक  कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती भावना सिंह के द्वारा टीम सउनि चकधर सिंह राठौर, प्र०आर० जयराम साहू, आर०कं पुरुषोत्तम राठौर, विकम सिंह सिदार, भुनेश्वर चंद्रा, वारंटियों की पतासाजी हेतु विभिन्न स्थानो पर रेड कार्यवाही की जा रही है, कि मुखबिर से सूचना मिलने की सूचना पर अपराध  धारा 394,34 भादवि के वारंटी नान्हू उर्फ नंदन लाल पिता करमहा चौहान निवासी भजनडीपा चौकी जूटमिल रायगढ़ एवं धारा- 457,380,34,201 भादवि के वारंटी जग्गु उर्फ समीर पिता करम सिंह सारथी निवासी चमडा गोदाम के पास रायगढ़ को रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार कर   प्रथम श्रेणी न्यायालय सारंगढ़ के समक्ष पेश किया गया। उक्त प्रकरण के वारंटी लूट एवं नकबजनी जैसे गंभीर अपराध 14-11 वर्षों से पुराना है, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने में कामयाबी मिली है। 

Pages