कमल कांत चौहान
सारंगढ बिलाईगढ़, 28 अप्रैल 2024/ मतदाता जागरूकता को बढावा देने के उद्देश्य से सारंगढ में 29 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे से जिला प्रशासन द्वारा “रन टू वोट”कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। यह ओपन दौड़ पांच किलोमीटर तक किया जाएगा, जिसके लिए भारत माता चौंक में ही स्पाट रजिस्ट्रेशन कराकर दौड में भाग लिया जा सकता है। इसी प्रकार सारंगढ़ के तुर्की तालाब के पास शाम 6 बजे "मतदाता जागरूकता म्यूजिक कंसर्ट" का आयोजन किया गया है, जिसमें फ्री एंट्री है।