गायत्री मंदिर में कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने सपत्नीक पूजा अर्चना की - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 17, 2024

गायत्री मंदिर में कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने सपत्नीक पूजा अर्चना की



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 अप्रैल 2024/

नवरात्रि के अष्टमी की संध्या में गायत्री मंदिर सारंगढ़ में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने सपत्नीक पहुंचकर मां गायत्री की पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर के सादगी पूर्ण वातावरण में महिला समूह द्वारा कलेक्टर श्री साहू को माता की चुनरी भेंट की गई। इस दौरान स्थानीय श्रद्धालु जन आरती, भजन कीर्तन में शामिल हुए। पूजा अर्चना कार्यक्रम के बीच कलेक्टर श्री साहू ने स्थानीय नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया।

Pages