उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के लिए कका भतीजा नाचा गम्मत को सम्मान - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 18, 2024

उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के लिए कका भतीजा नाचा गम्मत को सम्मान

 


 बालोद - बालोद जिला के झलमला स्थित पावन धाम गंगा मइया में चैत्र नवरात्रि उत्सव 2024 के उपलक्ष्य में भव्य नाचा गम्मत उत्सव का आयोजन प्रति वर्ष के भांति इस इस वर्ष भी आयोजित किया गया जिसमें महासमुंद जिले के रजीत चक्रधारी कृत कका भतीजा नाचा गम्मत सराईपाली कोमाखान को छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित सर्वाधिक लोकप्रिय विधा नाचा एवं गम्मत के प्रसंग -करम के फल में संदेश पूर्ण प्रस्तुति में संस्कृति के शाश्वत मूल्यों,एवं आदर्शों एवं लोक कल्याणकारी भावनाओं को प्रदर्शित कर जनमानस को जागृत करने एवं सद्भावना हेतु प्रेरित करने का सफल प्रयास करने एवं नाचा गम्मत के क्षेत्र सराहनीय कार्य करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।

यह सम्मान मिलने पर नाचा गम्मत के पुरोधा पद्मश्री श्री डोमार सिंह कुंवर जी एवं सुप्रसिद्ध नाचा गम्मत मंगल सिंह डाकु के संस्थापक श्री माखनलाल साहू जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Pages