बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम सराईपाली में रामनवमी पर्व को धुमधाम से मनाते हुए जय भवानी दुर्गा युवा समिति सराईपाली द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के ग्रामीण जनों के साथ अन्य आस पास गांवों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भंडारा प्रसाद का ग्रहण किया । ज्ञात हो कि जय भवानी दुर्गा युवा समिति सराईपाली युवाओं द्वारा इस प्रकार का आयोजन बीते कुछ सालों से करते आ रहे हैं जो युवाओं को प्रेरणा प्रदान करतें हैं।
समिति के अध्यक्ष हेमकिशन पांडे़ ने बताया कि इस प्रकार का धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन आने वाले दिनों में होता रहेगा, साथ ही समिति के सदस्य गण अर्जुनसिंह पांडे़ ,उदेश्याम पांडे,पुनम पांडे, डिंपी सिंह पांडे,भानुराम पांडे,भुखन पांडे,बिसाहु चक्रधारी ,गिरधर पांडे, पुरन पांडे, हेमलाल पांडे ,राम सिंह पांडे, मेघनाथ यादव, सुंदर लाल पांडे , सुशील कुमार पांडे, आत्मा राम पांडे एवं रजीत चक्रधारी को भंडारा प्रसाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जय भवानी दुर्गा युवा समिति सराईपाली के समस्त सदस्य गण सहित समस्त ग्राम वासियों को भरपूर सहयोग करने के लिए बधाई देते हुए सभी को विशेष आभार व्यक्त किये है।