सफाई में बाधक नाली के ऊपर कब्ज़ा को हटाएं: एसडीएम श्री वासु जैन - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 04, 2024

सफाई में बाधक नाली के ऊपर कब्ज़ा को हटाएं: एसडीएम श्री वासु जैन



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 अप्रैल 2024/आईएएस श्री वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ ने नगरपालिका परिषद के अधीन सारंगढ़ शहर के सफाई व्यवस्था का सुबह जायजा लिया। उन्होंने वार्ड 08, 13 और 15 के सड़कों और नालियों का अवलोकन किया। साथ ही सभी स्थानों पर सफाईकर्मियों से नालियों को साफ कराया। एसडीएम श्री जैन ने कई नाली में कचरा फंस जाने और उस पर कब्जा होने से सफाई नहीं होने के कारण को देखते हुए सीएमओ को नालियों के ऊपर किए गए कब्ज़ा को हटाने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश पांडेय, सफाई दारोगा श्री मोहन मरावी, पीआईयू आकाश पांडेय, आलोक मिश्रा उपस्थित थे।

Pages