कमल कांत चौहान
सारंगढ़ खबर- सारंगढ़ से लगे ग्राम पंचायत छिंद के सेवा सहकारी समिति छिंद में पूर्व सोसायटी अध्यक्ष बरतराम साहू के द्वारा लाखो रुपयों के खाद और बीज में घोटाला कर अपने आप को फायदा पहुचाने का काम किया था,जिसकी शिकायत सेवा सहकारी समिति के अधिकारी और अपेक्स बैंक के अधिकारियों से किया गया था,तत्पश्चात शिकायत मामले की जांच किया गया जिसमें अधिकारियों के जांच के दौरान शिकायत सही पाया गया था।छिंद सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष बरतराम साहू पर एफआईआर दर्ज भी किया गया जिसमें बरतराम साहू फरारी भी काट चुका है,कुछ माह पूर्व सेवा सहकारी समिति विभाग के अधिकारी द्वारा पूर्व सोसायटी अध्यक्ष बरतराम साहू को पैसा को समायोजित करने एक स्मरण पत्र भी जारी किया गया था परंतु आज तक बारतराम साहू द्वारा पैसा अपेक्स बैंक में जमा नही किया गया है।सूत्र बता रहे है कि अब सेवा सहकारी विभाग बरतराम साहू की शिकायत विभागीय मंत्री से जल्द करने तैयारी कर रही है जिस पर कार्यवाही होना लाजमी है।"