कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, एनएच, हाउसिंग बोर्ड का बैठक लिया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 17, 2024

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, एनएच, हाउसिंग बोर्ड का बैठक लिया

 


कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 अप्रैल 2024/कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्ग (नेशनल एवं स्टेट हाईवे) सहित हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक लिया। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने सभी अधिकारियों से उनके द्वारा जिले में अब तक किए गए पूर्ण, अपूर्ण और प्रगतिरत विभागीय कार्यों की जानकारी लेकर समीक्षा किया। श्री साहू ने सभी प्रगतिरत और अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्री साहू को लोक निर्माण विभाग के अधीन कार्यों के बारे में पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री विग्नेश कुमार ने जानकारी दी। इसी प्रकार एसडीओ जल संसाधन विभाग श्री रतिराम सिंह, श्री डी.आर. डहरिया और एस.के. चन्द्राकर ने क्रमशः बरमकेला, सारंगढ़ और पवनी भटगांव क्षेत्र में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले जलाशय, लघु जलाशय, सिंचाई व्यवस्था, मरम्मत के कार्यों आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, हाउसिंग बोर्ड, नेशनल और स्टेट हाईवे के अधिकारी उपस्थित थे।

Pages