वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप पटेल के पिता स्व लालमणी सिंह पटेल को श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि..जिलाध्यक्ष के साथ संघ के पदाधिकारी दशकर्म में हुए शामिल - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 10, 2024

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप पटेल के पिता स्व लालमणी सिंह पटेल को श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि..जिलाध्यक्ष के साथ संघ के पदाधिकारी दशकर्म में हुए शामिल


कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ बरमकेला अंचल के बहुत ही वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पटेल जी के पिताजी स्व लाल मणी सिंह पटेल के निधन पर वरिष्ठ पत्रकारों और श्रमजीवी पत्रकार संघ ने उनके गृह निवास पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व लालमणि सिंह पटेल जी बरमकेला अंचल के गणमान्य जन में गिने जाते थे, उनके निधन उपरांत उनके गृह निवास पहुंचकर पत्रकारों ने परिवार जन से मुलाकात की। उक्त दशकर्म कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला, सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता गोपेश रंजन द्विवेदी, अश्वनी साहू जिला सचिव, मोहन नायक ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, ताराचंद पटेल, राजू नायक, अरुण निषाद, राजेंद्र आदि पत्रकार साथीयो ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Pages