टिमरलगा बैरियर में दो गार्ड, अभी एक भी नहीं, ओवरलोड को नहीं करते चेक - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 30, 2024

टिमरलगा बैरियर में दो गार्ड, अभी एक भी नहीं, ओवरलोड को नहीं करते चेक


कमल कांत चौहान 

"सारंगढ़ , । अगर किसी क्रशर संचालक को अवैध गिट्टी की निकासी करनी है तो यह सबसे मुफीद समय है। टिमरलगा खनिज जांच चौकी में कोई गार्ड नहीं होने से अंधेर मचा हुआ है। ओवरलोड को कभी चेक ही नहीं किया जाता। क्रशर माफिया ने टिमरलगा, गुड़ेली, सरसरा, सेंदुरस, खर्री बड़े आदि गांवों को खोखला कर दिया है। गांवों में न सडक़ बची है, न साफ वातावरण। अवैध कारोबार ऐसा कि अफसरों को खरीदने की बात करने लगें। यह हाल कई सालों से सरकार के नाकारापन की वजह से हुआ। करोड़ों की रॉयल्टी देने वाले क्षेत्र से निकल रही गाडिय़ों की जांच के लिए कोई ठोस मैकेनिज्म ही नहीं बना सके। अफसरों की पोस्टिंग पर ही ध्यान रहा। ले-देकर टिमरलगा खनिज जांच चौकी ही है जो झोंपड़ीपुमा मकान में चल रहा है। यहां एक सुपरवाइजर और दो होमगार्ड रहते हैं। अभी केवल सुपरवाइजर ही है। गार्ड नहीं होने के कारण सभी गाडिय़ों की चेकिंग नहीं हो पाती।"


हाल ही में खनिज विभाग ने लाइमस्टोन के अवैध परिवहन करते पांच हाइवा को जब्त किया था। इसमें एक गाड़ी ओवरलोड मिली, एक का डेस्टिनेशन बदल गया था और तीन बिना पर्ची के मिली। टिमरलगा और गुड़ेली से बिना बैरियर क्रॉस किए रायगढ़ नहीं आ सकते। तो फिर बिना पर्ची गाडिय़ां जांच चौकी से कैसे निकल गईं। या फिर पकड़ी गई गाडिय़ों की केवल एंट्री कर ली गई होगी। टिमरलगा खनिज जांच चौकी में सुपरवाइजर के रूप में अनिल नंदे की पदस्थापना है। उनके साथ दो होमगार्ड भी रहते हैं जो अभी चुनाव ड्यूटी पर हैं। सुपरवाइजर भी बिना गाड़ी की जांच किए, सीधे नंबर एंट्री कर रवाना कर देता है।"

Pages