कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 अप्रैल 2024/भारत निर्वाचन आयोग ने आम नागरिक को कई प्रकार की सुविधा दी है। उनमें से एक वेबसाइट सुविधा है। लोकसभा चुनाव में किसी भी अभ्यर्थी का नामांकन देखना हो या ऐसे अभ्यर्थी जो लोकसभा के नामांकन के अंतिम दिन 19 अप्रैल 2024 को फॉर्म जमा करना चाहते हैं और ऐसी स्थिति में स्वयं के द्वारा भरे आवेदन में त्रुटि की संभावना हो तो वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के वेबसाइट (सीईओछत्तीसगढ़ डॉट एनआईसी डॉट इन) में अब तक जमा किए गए सभी लोकसभा सीट के अभ्यर्थियों के नामांकन को डाउनलोड कर देखकर अपना शंका का समाधान कर सकते हैं।