Sarangarh News: हितग्राहियों से रिश्वत लेने के कारण रोजगार सहायक की सेवा समाप्त - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 02, 2024

Sarangarh News: हितग्राहियों से रिश्वत लेने के कारण रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

 


कमल कांत चौहान 

"सारंगढ़-बिलाईगढ़। 1 अप्रैल 2024/ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत झुमका में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक निर्मला बकावले के विरुद्ध हितग्राहियों से अवैध रूप से राशि वसूल किए जाने की शिकायत प्राप्त हुआ था। शिकायत पर किए गए जांच प्रतिवेदन के निष्कर्ष अनुसार संबंधित ग्राम रोजगार सहायक की तत्काल सेवा समाप्त किया गया है। इस आशय के पत्र परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने जारी किया है।"

Pages