CG BOARD RESULT: 10 वीं और 12 वीं के परिणाम होंगे घोषित.. CG बोर्ड का रिजल्ट”छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाईट पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम…. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 09, 2024

CG BOARD RESULT: 10 वीं और 12 वीं के परिणाम होंगे घोषित.. CG बोर्ड का रिजल्ट”छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाईट पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम….



छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा कल दोनों के परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। इसे लेकर माशिमं द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है। जिसके जरिये सीजीबीएसई की ओर से हाई स्कूल 10वीं और सीनियर सेकेंड्री 12वीं का रिजल्ट 09 मई को जारी करने की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट कल दोपहर 12ः30 पर जारी किया जाएगा।



जिसके पश्चात सभी छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकेंगे। इस वर्ष सीजी बोर्ड परीक्षाओं में जशपुर जिले से कुल 19,756 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इसमें से 10वीं में 11081 और 12वीं में 8678 स्टूडेंट्स हैं।

Pages