रजीत चक्रधारी की रिपोर्ट
बागबाहरा - कोमाखान थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिन्द्रावन लोंदामुड़ा के मध्य शगौन नर्सरी के पास में कसेकेरा सोसायटी में पदस्थ कर्मचारी मनोज तिवारी उम्र 35 वर्ष का पेड़ पर लटकती हुई लाश मिलने से आप पास के गांव में सनसनी फ़ैल गई है, प्रथम दृश्य में देखने से पता चलता कि हत्या कर लाश को पेड़ में लटकाया गया है जिससे देखने वाले को पता चले की फांसी लगाकर आत्माहत्या किया हो किन्तु लाश का पैर जमीन को छु रहा है,चेहरे पर तेजाब नुमा पदार्थ से जलाया गया है घटनास्थल के आस पास खड़े कार में दारू के बोतलें एवं समोशा पायी गई है जिससे यह पता चलता है कि सुनियोजित ढंग से हत्या को अंजाम दिया गया है।
मौके पर कोमाखान थाना के टीम पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है।इस प्रकार के घटनाक्रम को देखते हुए आप पास गांव में सनसनी फ़ैल गई है।