रिपोर्टर जगबंधु मिश्रा
पत्थलगांव - कोतबा: महतारी वंदन योजना हितग्राही संपर्क कार्यक्रम के दौरान कोतबा में भाजपा का कार्यक्रम आयोजित हुआ,यहां अपने संबोधन मे तेजस्वरी सिंह ने महतारी वंदन योजना अंतर्गत मिल रहे लाभ के संबंध में जनमानस को विस्तृत जानकारी साझा किया।
हेमवती भगत ने भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बता इससे मिल रहे फायदे ग्रामीणों को बताया।इस दौरान श्यामलाल चौधरी ने डबल इंजन की सरकार में हो रहे विकास कार्यों में आये गति को भी विस्तार से बता भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने का अपील की।भाजपा को लोकसभा चुनाव में प्रचंड मतों से जीत दिला पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।
महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमति शकीला कंवर द्वारा सैकड़ो महिलाओं का नेतृत्व में आज का कार्यक्रम सफल एवं संपन्न हुआ आज के विषय में बताया कि महतारी वंदन योजना में सीधे महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1 हजार रूपये भाजपा की सरकार दे रही है। जिसकी तीसरी किश्त भी खाते में आ गई है जिस कारण महिला बहनों में काफी उत्साह है इसी उत्साह और आनंद में महतारी वंदन योजना का अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया,वहीं मोदी की गारंटी एवं विष्णू का सुशाशन से सभी गारंटी तेजी से पुर्ण हो रहे है। आज के कार्यक्रम में महिला मोर्चा की सैकड़ो महिलाओं ने कारगिल चौक से बस स्टैंड तक पैदल मार्च निकाला जहां सभी रास्तों से भारी संख्या में माताएं बहनें पहुंची। उक्त सभा को आज के मुख्य अतिथि तेजस्वरी सिंहजी रहे , अपने उद्बोधन में भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा के लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी के समर्थन में वोट करने की बात कही। सभा को श्रीमति कौशल्या नारंग हेमवती भगत श्याम लाल चौधरी ने भी संबोधित किया सभी ने नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक भाजपा के कमल निशान पर बटन दबाकर राधेश्याम राठिया के समर्थन में वोट करने की अपील की, आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमाशंकर भगत सुदर्शन पटेल विजय कुमार शर्मा धर्म सेवक बंजारा जागेश्वर यादव जयशंकर झाप अजय गुप्ता लाल कुमार सिदार पुन्नोंदयाल रोहित साहू पीतांबर छोटेलाल साहू आत्मा बंजारा धनुरजय महामंत्री कन्हैया यादव जागेश्वर यादव हुलासों बाई सचकुवेर बाई उपस्थित रहे।*