लोकसभा निर्वाचन-2024: रायगढ़ जनरल आब्जर्वर, पुलिस आब्जर्वर एवं व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते हैं - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 04, 2024

लोकसभा निर्वाचन-2024: रायगढ़ जनरल आब्जर्वर, पुलिस आब्जर्वर एवं व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते हैं



कमल कांत चौहान की रिपोर्ट✍️

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 मई 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए लोकसभा क्षेत्र-02 रायगढ़ के लिए जनरल आब्जर्वर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस एवं पुलिस ऑब्र्जवर श्री मुख्तार मोहसिन, आईपीएस तथा व्यय प्रेक्षक श्री सेंथिल कुमार बी को नियुक्त है। 

       राजनीतिक दल, मीडिया, प्रतिनिधि एवं आम जनता जनरल आब्जर्वर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस मोबाइल नं.76470-46068 से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 1 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-297413 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह पुलिस ऑब्जर्वर श्री मुख्तार मोहसिन, आईपीएस मोबाइल नं. 76470-42544 से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-2 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-297412 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह व्यय प्रेक्षक श्री सेंथिल कुमार बी मोबाइल नं.76470-45962 से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-5 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-297411 में संपर्क कर सकते है।

Pages