जिला प्रशासन के घर आजा संगी का हुआ असर : मतदान के दिन लौटे मतदाता - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 07, 2024

जिला प्रशासन के घर आजा संगी का हुआ असर : मतदान के दिन लौटे मतदाता



कमल कांत चौहान की रिपोर्ट✍️

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश और स्वीप नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में किए गए मतदाता जागरूकता अभियान, रैली, निमंत्रण और घर आजा संगी का कार्यक्रम चलाया गया। 


पलायन किए मतदाताओं के लिए चलाए गए घर आजा संगी कार्यक्रम में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू सहित पूरे जिला प्रशासन ने फोन करके मतदान देने के लिए आमंत्रित किया था। इस निमंत्रण का असर जिले के मतदाताओ को हुआ और वे उस शहर से मतदान के दिन मतदान के लिए अपने गांव वापस आ चुके हैं। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम सुंदराभाठा के एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ लखनऊ से वापस आए। इसी प्रकार सारंगढ़ विधानसभा के ही ग्राम खम्हारडीह की श्रीमती कचरा बाई अपने बेटे विजय और बहु यशोदा के साथ वापिस हुई हैं।

Pages