नगर मंडल सारंगढ़ वार्ड क्रमांक 15 रेंजर पारा चौहान पारा भूथ 166 मैं राधेश्याम राठिया जी का दौरा कार्यक्रम में नुक्कड़ सभा किया गया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 02, 2024

नगर मंडल सारंगढ़ वार्ड क्रमांक 15 रेंजर पारा चौहान पारा भूथ 166 मैं राधेश्याम राठिया जी का दौरा कार्यक्रम में नुक्कड़ सभा किया गया

 


कमल कांत चौहान 

"सारंगढ़ :- लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी चुनाव प्रचार के लिए सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 पहुंचे वरिष्ठ भाजपाइयों के साथ अपने लिए मतदान करने का आहृवाहन किया और साथ ही साथ केंद्र सरकार के विकास कार्यों की भी जानकारी वार्ड के मतदाताओं को अपने भाषण के दौरान सुनाया वही वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों से पूछा की किन किन सुविधाओं का अभाव है आपके मोहल्ले में तो वही वरिष्ठ आम नागरिकों तथा युवाओं द्वारा मंगल भवन आंगनवाड़ी भवन जैसे मूलभूत सुविधा ना होना और भी समस्याओं को उन्हें बताया गया राधेश्याम राठिया जी ने सुनते ही कहां की आप मुझे जिताकर लाइए आपके जो जो भी मांगे हैं मैं उसे जरूर पूरा करूंगा वही कार्यक्रम की रूपरेखा सारंगढ़ भाजपा मंडल के नगर मंत्री अविनाश चौहान एवं वार्ड के युवाओं द्वारा सुसज्जित तरीके से रखी गई थी

राधेश्याम राठिया जी विजयी बनाएं नारे के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओ का स्वागत किया गया जिला महामंत्री अजय गोपाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता जगन्नाथ जी, जुगल केसरवानी जी, मदनलाल अध्यक्ष, मनोज जायसवाल जी, भूथ प्रभारी स्मीथ चंद्रिका ठाकुर जी, बूथ अध्यक्ष सुनील चौहान जी, और हमारे युवा कार्यकर्ता शरद चौहान, दिनेश चौहान, सुमित चौहान, हीरा चौहान, गोविंद, सियाराम चौहान, किंग, अंशु साहनी, जतिन साहनी, धननु साहनी, वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता टीकम चौहान जी, मिट्ठू लाल चौहान जी, और वार्ड के मजदूर नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी के लिए नारे लगाए और वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विश्वास दिलाया गया कि हम मोदी के गारंटी कोई अपना मताधिकार करेंगे

Pages