श्रमिकों को कार्य स्थल पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जा रहा ग्लूकोस शरबत आदि - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 18, 2024

श्रमिकों को कार्य स्थल पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जा रहा ग्लूकोस शरबत आदि



कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 मई 2024/ परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान ने श्रमिकों के स्वास्थ्य के लिए नई पहल किया है। इस नई पहल अंतर्गत पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले में चल रहे विकास कार्यों के कार्य स्थल पर मितानिनो एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए निःशुल्क ग्लूकोस, ओआरएस, शरबत इत्यादि मुहैया कराया जा रहा है, जिससे श्रमिकों को भीषण गर्मी में कार्य करते हुए थोड़ी राहत मिल सके। यह कार्य विकासखंड बिलाईगढ़ के कई ग्राम पंचायतों में किया गया।

Pages