बागबाहरा - बागबाहरा क्षेत्र के चंडी मंदिर घुंचापाली में एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रदेश कुम्हार चक्रधारी समाज का एक दिवसीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें महासमुंद से लेकर पुरे छत्तीसगढ़ भर से हजारों के संख्या में कुम्हार चक्रधारी समाज सम्मिलित हुए, महाधिवेशन में कुम्हार समाज के बनाए गए सभापतियों द्वारा कुम्हार समाज कि इष्टदेव विष्णु भगवान कि मुर्ती के सामने दीप प्रज्ज्वलित एवं चक्र पूजा कर कार्यक्रम कि शुभारंभ किया गया , तत्पश्चात् आय व्यय कि जानकारी प्रस्तुत करने के साथ नव पदाधिकारी का निर्वाचन किया गया जिसमें केन्द्रीय अध्यक्ष के रूप में बृजलाल राणा उपाध्यक्ष पवन चक्रधारी, उपाध्यक्ष मोरध्वज चक्र धारी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश चक्रधारी,सचिव जेठु चक्रधारी, सहसचिव सेतराम राणा,को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।उसी प्रकार केन्द्रीय युवा अध्यक्ष पद के लिए घनश्याम चक्रधारी, उपाध्यक्ष पद के लिए रजीत चक्रधारी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया, युवा उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर उखरा सर्कल के अध्यक्ष भरत पांडे़ , उपाध्यक्ष गिरधर पाड़े जगत पाड़े प्रदेश उपाध्यक्ष लखन पांडे केन्द्रीय सहसचिव सेतराम राणा एवं समस्त पंच पदाधिकारीरियों द्वारा गुलाम फुलमाला से स्वागत करते हुए रजीत चक्रधारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
जून 24, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
बागबाहरा
महासमुंद
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुम्हार चक्रधारी समाज के केन्द्रीय युवा उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर रजीत चक्रधारी को उखरा सर्कल द्वारा दी गई बधाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुम्हार चक्रधारी समाज के केन्द्रीय युवा उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर रजीत चक्रधारी को उखरा सर्कल द्वारा दी गई बधाई
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# बागबाहरा
# महासमुंद
Share This

About Janta Ki Pukar News
महासमुंद
Tags
छत्तीसगढ़ की खबर,
बागबाहरा,
महासमुंद