देवानंद यादव की रिपोर्ट
बलरामपुर- विभाग स्तरीय दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन दिनांक 3 जून सायं से 14 जून प्रातः तक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीपाडीहकला में आयोजित की गई थी आज हम समापन सत्र में उपस्थित है।
वर्ग का उदघाटन पूजन हवन के साथ प्रारम्भ हुआ। उदघटन के मुख्य वक्ता श्री रतनलाल चक्रधर जी का उदबोधन प्राप्त हुआ। वर्ग में 5 बजे जागरण से 10 बजे रात्रि तक की दिन चर्या तय थी। प्रातः स्मरण, योग अभ्यास वंदना गीत अभ्यास संवाद सत्र विमर्श सत्र के अतिरिक्त शैक्षिक सत्र के माध्यम से शिक्षा के गुणवता की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधरित सत्र हुए जिसमें सभी विषयों में गतिविधि युक्त शिक्षा देने का अभ्यास शिक्षकों के द्वारा समय समय पर अभ्यास कराया गया। वर्ग में जिला सरगुजा के अध्यक्ष श्री ददई राम कुशवाहा सेवा निवृत विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी साथ में जिला सचिव देवमन राजवाडे. जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। वर्ग में उदघाटन के बाद प्रतिदिन अनेक पदाधिकारी जैसे श्री मंगरा राम महतो जिला अध्यक्ष जशपुर श्री बासुदेव राम यादव जी कल्याण आश्रम के प्रांत सचिव सरस्वती शिशु मंदिर डीपाडीहकला के प्राचार्य श्री महेन्द्र यादव आचार्य श्री शंकर राम प्राचार्य श्री लक्ष्मी प्रसाद राय सरस्वती शिशु मंदिर शंकरगढ, जिला संघचालक श्री मनोज गुप्ता जी प्राचार्य कमारी श्री विष्णु गुप्ता जी जिला प्रतिनिधि सरगुजा श्री जयकरण पैकरा जी जिला सह सचिव सरगुजा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख श्री लोमस राम साहू जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ इनके अलावा अनेक विषयाचार्यों द्वारा गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया । वर्ग में शिक्षक के रुप में 4 पुरुष एवं 3 महिला शिक्षको के द्वारा वर्ग में विशेष योगदान रहा ।