कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने नागरिकों के समस्याओं के निराकरण के लिए दिए निर्देश - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जून 25, 2024

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने नागरिकों के समस्याओं के निराकरण के लिए दिए निर्देश



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 जून 2024/नागरिकों के समस्याओं, मांग आदि से जुड़े कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले के नागरिकों के जनदर्शन में मांग शिकायत सुनकर निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में अपने पारिवारिक, अनुकम्पा नियुक्ति, जमीन विवाद, पुल-पुलिया, छात्रावास, सीसी रोड निर्माण, राशन कार्ड, पेंशन, पशुशेड निर्माण, मजदूरी भुगतान, बटांकन, रिकार्ड दुरूस्ती के आवेदन दिए। आवेदकों में जिले भर के युवा, बुजुर्ग, महिला, शासकीय कर्मी, राजनीतिक कार्यकर्ता आदि शामिल थे। वहीं कलेक्टर श्री धर्मेश साहू से अन्य गणमान्य नागरिको ने भी मुलाकात कर अपनी बात, समस्या, मांग रखी।

Pages