बच्चों के शाला प्रवेश के पूर्व सफाई अभियान से करें स्कूलों की सफाई: परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जून 17, 2024

बच्चों के शाला प्रवेश के पूर्व सफाई अभियान से करें स्कूलों की सफाई: परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान



सरपंच, पंचायतकर्मी, बिहान और समूह के सदस्यों से श्रमदान करने की अपील


कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़,16 जून 2024/ परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान ने शाला प्रवेश उत्सव के पहले स्कूलों की सफाई के लिए अपील किया है। श्री चौहान ने जिले के सभी सरपंच, पंच,सचिव, रोजगार सहायक, बिहान योजना और स्व सहायता समूह के सदस्य तथा ग्रामीण जनों से अपील किया है कि वे 18 जून को बच्चों के शाला में प्रवेश के पूर्व स्कूलों में सामूहिक श्रम दान से सफाई अभियान चलाकर स्कूल परिसर को स्वच्छ रखें। स्वच्छ वातावरण में हमारे अपने ही गांव, घर, शहर के बच्चे पढ़ेंगे। यह हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है जिनका निर्वहन करना हमारा फर्ज है।

Pages