13 जून को सारंगढ़ से बिलासपुर परिवहन किया जायेगा ईवीएम और वीवीपैट मशीन - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जून 13, 2024

13 जून को सारंगढ़ से बिलासपुर परिवहन किया जायेगा ईवीएम और वीवीपैट मशीन



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 12 जून 2024/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को 13 जून को सुबह 8 बजे जिला बिलासपुर भेजा जाएगा। ये वोटिंग मशीन सामान्य निर्वाचन विधानसभा 2023 में नॉन फंक्शनल ईवीएम और वीवीपैट और लोकसभा 2024 में केवल एफएलसी नॉट ओके, डिस्पर्सल और मॉक पोल के दौरान नॉन फंक्शनल ईवीएम और वीवीपैट है। तहसीलदार और पुलिस अधिकारी को सुरक्षित पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है।

Pages