Breaking Jashpur: कोतबा रेन्चुआ घाट मोड़ के पास चेसिस वाहन ने बाइक सवार फेरीवाले को मारी टक्कर.. बाइक चालक की मौके पर ही मौत.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जुलाई 02, 2024

Breaking Jashpur: कोतबा रेन्चुआ घाट मोड़ के पास चेसिस वाहन ने बाइक सवार फेरीवाले को मारी टक्कर.. बाइक चालक की मौके पर ही मौत..

 


कोतबा- पत्थलगांव से बड़ी खबर आ रही है जहा कोतबा चौकी क्षेत्र के रेन्चुआ घाट मोड़ के पास रांची की ओर से आ रही एक चेसिस वाहन ने एक बाइक सवार फेरीवाले को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चेसिस वाहन ने बाइक सवार को करीब 10 फीट तक घसीटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ग्राम बरेरा निवासी चरण सिंह के 24 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। यह घटना मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे की है। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार बाइक से लैलूंगा से उड़ीसा की ओर जा रहा था। 


प्रदीप कुमार कपड़ा फेरी का काम करता था और गांव-गांव में कपड़े बेचता था। बीती रात को वह लैलूंगा में रुका था और सुबह कपड़े लेकर उड़ीसा जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Pages