बागबाहरा- कुम्भकार समाज का नवनियुक्त पदाधिकारी केद्रीय बैठक कोचर्रा चंडी मे आयोजित हुआ l बैठक केंद्रीय अध्यक्ष बृज लाल राणा के अगुवाई मे हुआ l इसमें केंद्रीय सचिव ने आय, व्यय के बारे मे जानकारी दिया l सभी नवनियुक्त सर्कल व,केंद्रीय पदाधिकारी को कार्यभार सौपा गया l सभी ने समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए पांच साल समाज के प्रति अच्छा काम करने का समर्थन किया l
समाज मे सामजिक प्रकरण का निपटारा भी बारी -बारी से किया गया lइस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष बृज लाल राणा, उपाध्यक्ष, मोरत ध्वज चक्रधारी, पवन चक्रधारी, केंद्रीय सचिव जेठू राम, ओमप्रकाश चक्रधारी, सेत राम चक्रधारी, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चक्रधारी, लखन चक्रधारी, नेत राम, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष घनश्याम चक्रधारी, उपाध्यक्ष रजीत चक्रधारी, नारीशक्ती के रूप मे लासिता चक्रधारी, खुशबू चक्रधारी, सर्कल पदाधिकारी मे दयाराम, कमल चक्रधारी, लुभेश्वर पांडे, भरत चक्रधारी, चितरंजन, कार्तिक, कृष्णा राणा, तेज राम ,संरक्षक नैन सिंह चक्रधारी, कार्तिक चक्रधारी उपस्थित थे l