सक्ती / जिले क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेमर वार्ड नंबर 8 के निवासियों ने अपनी मोहल्ले की नाली निर्माण कराने के संदर्भ में एवं संकीर्ण गली को चोडी कारण करने की मांग को लेकर सक्ति जिला कलेक्टर टोपनो को सोपे ज्ञापन । जिसमे सरोजनी देवांगन, पद्मिनी देवांगन, सेवती पटेल, नोनी भाई देवांगन, जयंती देवांगन, अंजू लता देवांगन संगीता देवांगन, फूलबाई देवांगन, रुकमणी देवांगन,सुनीता देवांगन, मोहल्ले वासियों ने कहा हमारे मोहल्ले में नाली की व्यवस्था न होने के कारण वश प्रत्येक घर से निस्तारित पानी का बहाव रोड में होने के कारण मालवा एवं कीचड़ का जमवाड़ा बना हुआ है जिससे कि मच्छरों का एवं डेंगू मलेरिया होने की संभावना बढ़ रही है और बरसात के दिनों में पानी का भराव ज्यादा होने के कारण वश और भी तकलीफों का हमें सामना करना पड़ता है जिससे कि हमारे मोहल्ले में नाली निर्माण से पानी सुनिश्चित हो जाएगी एवं आवा गमन के रास्ते भी संकीर्ण होने के कारण आवागमन में भी बहुत ही ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है , ज्ञात हो की टेमर जनपद पंचायत सदस्य शिवचरण देवांगन भी उसी मोहल्ले का निवासी है परंतु विकास की गति धीमी पड़ चुकी है जिससे निजात दिलाने कि मोहल्ले वासियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।
जुलाई 01, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
ताजा खबरें
सक्ती
ग्राम पंचायत टेमर के वार्ड नंबर 8 के मोहल्ले वासियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर नाली एवं चौड़ीकरण की करी मांग
ग्राम पंचायत टेमर के वार्ड नंबर 8 के मोहल्ले वासियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर नाली एवं चौड़ीकरण की करी मांग
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# ताजा खबरें
# सक्ती
Share This

About Janta Ki Pukar News
सक्ती
Tags
छत्तीसगढ़ की खबर,
ताजा खबरें,
सक्ती