जेवलिन थ्रो फाइनल का "मेगा फाइनल" तैयार, नीरज और अरशद के बीच होगी सबसे बड़ी टक्कर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 08, 2024

जेवलिन थ्रो फाइनल का "मेगा फाइनल" तैयार, नीरज और अरशद के बीच होगी सबसे बड़ी टक्कर



कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

 पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 11वें दिन भारतीय चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए क्वालीफाइंग राउंड में पहले ही प्रयास में इस अंदाज में भाला फेंका कि न केवल क्वालीफाई करने वाल शीर्ष 12 एथलीटों में दहशत फैल गई, बल्कि मुकाबले की चार अहम बातें साफ-साफ बातें कह गईं कि अब चोपड़ा को फाइनल में किसी के लिए भी रोकना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है. यूं तो मेगा फाइनल के लिए दुनिय के तमाम दिग्गजों ने फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन अब पूरे एशिया महाद्वीप का आकर्षण नीरज चोपड़ा बनान पाकिस्तान के अरशद नदीम हो चला है. और यह मुकाबला वीरवार रात 11:55 मिनट पर शुरू होगा, जिसमें कुल मिलाकर 12 जेवलीन थ्रोअर भाग लेंगे, लेकिन करोड़ों भारतीयों की नजरें भारत बनाम पाकिस्तान पर अभी से टिक गई  हैं."

Pages