अगस्त 13, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
सारंगढ़-बिलाईगढ
फसल बीमा की अंतिम तिथि अब अऋणी किसानों क़े लिए 16 अगस्त और ऋणी किसानों क़े लिए 25 अगस्त
फसल बीमा की अंतिम तिथि अब अऋणी किसानों क़े लिए 16 अगस्त और ऋणी किसानों क़े लिए 25 अगस्त
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 अगस्त 2024/ पीएम फसल बीमा योजना में नामांकन के लिए अऋणी किसानों क़े लिए अब अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 और ऋणी किसानों क़े लिए 25 अगस्त 2024 है।
अधिसूचित उद्यानिकी खरीफ फसलें टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरुद है। अऋणी किसान इस योजना के तहत निकटतम बैंक शाखा, समिति, सीएससी, डॉकघर और राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से अपना नामांकन करा सकते हैं। साथ ही अऋणी किसान को प्रस्ताव पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा जिसमें जरूरी दस्तावेज नवीनतम आधार कार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी-1, पी-2) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने को कॉपी जिस पर एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का पता साफ दिख रहा हो, फसल बुवाई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाईल नंबर, बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानों के लिए- फसल साझा कास्तकार का घोषणा पत्र शामिल है। इसमें आधार अनिवार्य है इसलिए किसानगण अपना आधार बैंक में अपडेट करालें। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणीकरण के बीमा मान्य नहीं होगा। दावा राशि का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जावेगा। किसानों को फसल क्षति से संबंधित सूचना बीमा कम्पनी को देने की आवश्यकता नही है।किसान द्वारा देय प्रीमियम दर (बीमित राशि का) अपने नजदीकी बैंक, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति, लोक सेवा केन्द्र, ऑनलाईन पंजीकरण, बीमा अभिकर्ता , डॉक विभाग इत्यादि द्वारा सभी ऋणी कृषकों तथा अऋणी कृषकों (प्रस्ताव पत्र के साथ) बीमा कराने, प्रीमियम जमा, खाते से प्रीमियम कटौती / बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 है।
उद्यानिकी फसल मिर्च टमाटर आदि का प्रीमियम राशि और बीमा राशि
खरीफ 2024 में टमाटर का किसान देय प्रीमियम राशि 6000 रुपए में 120000 रुपए का बीमा राशि है। बैगन का प्रीमियम राशि 3850 रुपए में बीमा राशि 77000 रुपए है। मिर्च का किसान प्रीमियम राशि 3400 रुपए में बीमा राशि 68000 है। अदरक का 7500 रुपए प्रीमियम राशि में 150000 रुपए बीमा राशि है। केला का 4250 किसान प्रीमियम राशि में 85000 बीमा राशि है। पपीता का 4350 रुपए किसान प्रीमियम राशि में 87000 बीमा राशि है। अमरूद का 2250 रुपए प्रीमियम राशि में किसान बीमा राशि 45000 है।
*धान्य और दाल फसलों का प्रीमियम और बीमा राशि*
कमल कांत चौहान की रिपोर्ट
फसलों का प्रीमियम राशि और बीमा राशि अंतर्गत धान सिंचित का प्रीमियम राशि 1100 है, जिसका बीमा राशि 55000 है। धन असिंचित का प्रीमियम 860 रुपए है जिसका बीमा 43000 रुपए है। मक्का का 750 प्रीमियम है जिसका बीमा 36000 है। अरहर का बीमा 395 रुपए है जिसका बीमा 38000 रुपए है। उड़द का 540 रुपए प्रीमियम है जिसका बीमा 27000 है। मूंग का प्रीमियम 270 है जिसका 27000 रुपए बीमा है। कोदो का 160 रुपए प्रीमियम है जिसका बीमा राशि 16000 है। कुटकी का 170 प्रीमियम है, जिसका बीमा राशि 17000 रुपए है। रागी का प्रीमियम 150 है जिसका बीमा राशि 15000 रुपए है।
किसानों के फसल को होने वाले क्षति की भरपाई के लिए पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत फसलों का बीमा किया जाता है जिससे उनके फसल की क्षति का लाभ मिलता है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खरीफ वर्ष 2023 में कुल 12 गांव के 1727 किसानों ने फसल बीमा कराया था। इन किसानों को 42 लाख 19 हजार 497 का बीमा भुगतान किया गया है। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाधित रोपाई, रोपण जोखिम, अधिसूचित क्षेत्र में कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण अनुसूचित मुख्य फसल की बुवाई रोपण अंकुर नहीं हो पाने वाली नुकसान से सुरक्षा प्रदान करेगा। साथ ही ओलावृष्टि, जल भराव, बादल का पटना, प्राकृतिक आकाशीय बिजली, चक्रवर्ती वर्षा और बेमौसम होने वाले बरसात से फसल बीमा सुरक्षा प्रदान करता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के ऋणी एवं अऋणी कृषक बीमा का लाभ लेने हेतु जिले के सहकारी बैंकों में तथा ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन कर फसल बीमा करा सकते हैं। इस वर्ष खरीफ सीजन के धान सिंचित असिंचित, मक्का, कोदो कुटकी, रागी, अरहर, उड़द एवं मूंग फसल शामिल है। वही रबी सीजन के लिए चना, गेहूं सिंचित एवं असिंचित, राई, सरसों फसल को अधिसूचित किया गया है, जिसके लिए खरीफ फसल हेतु बीमित कुल बीमित राशि ऋण मान के आधार पर 2 प्रतिशत और रबी फसल के लिए बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत या वास्तविक प्रीमियर जो भी हो, प्रीमियम के रूप में किसान द्वारा वहन किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 3 वर्षों के लिए जिले में चयनित बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को फसल बीमा करने निर्धारित किया गया है।
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# सारंगढ़-बिलाईगढ
Share This

About Janta Ki Pukar News
सारंगढ़-बिलाईगढ