नाचा गम्मत लोक कलाकार श्री सुखराम बघेल के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ ने जताया शोक - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 05, 2024

नाचा गम्मत लोक कलाकार श्री सुखराम बघेल के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ ने जताया शोक



बागबाहरा अंचल के सुप्रसिद्ध नाचा गम्मत कलाकार गांजर नाचा गम्मत पार्टी के संस्थापक श्री सुखराम बघेल जी टेड़ीनारा निवासी का निधन हो जाने पर नाचा गम्मत के कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है श्री सुखराम बघेल जी 15 वर्ष के उम्र से ही नाचा गम्मत में अपना प्रस्तुति देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित उड़ीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार जैसे अनेक राज्यों में उन्होंने ने नाचा गम्मत विधा में अपना एक अलग पहचान बनाई और वह अपने उम्र के अंतिम पड़ाव तक अपने नाचा गम्मत में सक्रिय थे।

वह नाचा गम्मत के माध्यम से लोगों को नाचा गम्मत के प्रति जोड़कर रखे थे वह एक हास्य कलाकार के रूप में लोगों के बीच में काफी मसहुर थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजीत चक्रधारी ने बताया कि श्री सुखराम बघेल जी हमारे नाचा गम्मत के पुरोधा थे उनके जाना हमारे नाचा जगत के लिए बहुत ही अपूर्ण छति है साथ ही महासमुंद जिला अध्यक्ष श्री हेम सिंह नाग एवं जिला के समस्त नाचा गम्मत कलाकारों ने श्री सुखराम बघेल को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किये है।

Pages